चीन के साथ सीमा पर तनाव को देखते हुए भारत ने हाल के कुछ दिनों में कई मिसाइलों के सफल परीक्षण को अंजाम दिया है। इसमे डीआरडीओ की प्रमुख भूमिका रही है। अभी कुछ समय पहले ही भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाले माध्यम दूरी की मिसाइल MR(SAM) मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का ओडिसा तट से सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल दुशमन के विमानों तथा ड्रोन को पलक झपटे ही मार गिराने में सक्षम है।
भारत डायनमिक्स लिमिटेड करेगा इसका निर्माण

सूत्रों के अनुसार इस मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा तथा यह मिसाइल अपने टारगेट को पूरी तरह से भेदने में सफल रही है। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (DRDO) तथा इजराइल ऐरो स्पेस इंडस्ट्रीज की मदद से तैयार किया गया है। भारत में इसका निर्माण भारत डायनमिक्स लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा।
किसी भी मौसम में 360 डिग्री पर वार करने में सक्षम

यह मिसाइल 70 किलोमीटर की रेंज में आने वाले दुश्मन के किसी भी मिसाइल, लड़ाकू विमान, हेलिकाप्टर, ड्रोन को 360 डिग्री पर घूम कर किसी भी मौसम में मारने में सक्षम है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक जल्दी ही इस मिसाइल को भारतीय सेना में शामिल कर लिया जाएगा तथा आने वाले समय में यह भारतीय सैन्य बलों की लड़ाकू क्षमता में भारी इजाफा करेगा। यह मिसाइल चीन जैसे देश जो बार बार सरहद पर तनाव की स्थिति पैदा कर रहे हैं, उनके अनुकूल माकूल जवाब देने में सक्षम है।
जल्द होगा भारतीय सेना में शामिल

आपको बता दें कि इस मिसाइल का परीक्षण ओडिसा के एकीकृत परीक्षण रेंज के लॉन्च पैड से ग्राउन्ड मोबाइल लांचर से छोड़ा गया। जो कि पूरी तरह से सफल रहा। इस मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल को जल्दी ही भारतीय सेना में शामिल कर लिया जाएगा।