spot_img

उत्तर प्रदेश में रिटायर्ड फौजी महज एक एकड़ की जमीन में कर रहे हैं मछली पालन, 5 लाख की हो रही कमाई

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों. ये सुनकर कुछ लोग हंसते हैं कि ऐसा हुआ कब है? तो आइए आज हम आपको बताते हैं मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती. बागपत के रिटायर्ड फौजी ने ये कर दिखाया.

क्या है मामला —

रिटायर्ड फौजी अमरदीप उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं. अमरदीप इस साल अगस्त महीने में रिटायर हुए. रिटायर होने से पहले ही अमरदीप आगे के लिए कुछ और काम करना चाह रहे थे और अमरदीप ने मछली पालन करना शुरू किया. उन्होंने एक एकड़ में तालाब खुदवा कर दस हजार मछलियां उसमें डाल दी . जिससे वो आज बढ़िया पैसा कमा रहे हैं

मछली पालन की लागत –

अमरदीप बताते हैं कि एक मछली को तैयार करने में 70-72 रूपए खर्च होते हैं. इस हिसाब से देखे तो अमरदीप ने लगभग 124 लाख रुपए का निवेश किया मछली पालन के धंधे में. अमरदीप कहते हैं कि तीन महीनें में 14 लाख रूपए लगाकर इससे 20-25 लाख रूपए कमा सकते हैं.

किसानों के लिए है फायदे का सौदा –

मछली पालन आजकल किसानों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है.जहां आजकल कृषि किसानों के लिए घाटे का सौदा मानी जा रही है वही किसान मछली पालन करके मुनाफा कमा सकते हैं और बहुत सारे किसान अब इस कारोबार में आ भी रहे हैं. आप भी चाहें तो कम निवेश में ही इस काम को शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Must Read

Related Articles