बरेली में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने वाला है. 25 दिसबंर को इनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा. नए मुखिया के चुनाव की प्रक्रिया जोरों पर है. 26 दिसबंर को जो नए प्रधान चुनकर आएंगे उन प्रधान जी लोगों के लिए खुशखबरी है. नए मुखिया जी को ग्राम निधि खाते में 117 करोड़ मिलेंगे जिससे वो गांवों के रूके हुए विकास कार्य आसानी से करा सकते हैं.
क्या है मामला –

दरअसल मामला ये है कि ग्राम निधि के खातों में विकास कार्यं के लिए आने वाली निधि का 60 करोड़ बच गया है. पहले के ग्रामों प्रधानों द्वारा गांवों में विकास कार्य ना करा पाने के कारण ये राशि बच गई है. जनवरी में 15वें वित्त आयोग के 57 करोड़ की राशि भी आने वाली है. ऐसे में ग्राम प्रधानों के पास अपने गांव में विकास कार्य के लिए फंड की दिक्कत नहीं होगी.
कितने ग्राम पंचायतों का बचा पैसा —-

बरेली के 1193 ग्राम पंचायतों का 60 करोड़ रूपए बचा हुआ है. चूंकि कई ग्राम प्रधानों का बिल अटका पड़ा है. अभी कई ग्राम प्रधानों का भुगतान नहीं हुआ है. सात महीनों तक कुछ नहीं कर पाने वाले प्रधानों के कारण इतनी धनराशि ग्राम निधि खातों में अटकी है. कोरोना के संक्रमण ने भी प्रधानों को बहुत खर्च करने का मौका नहीं दिया
डर कर भुगतान नहीं कर रहे सेक्रेटरी –

कई ग्राम प्रधानों ने भुगतान कराने के लिए फर्जी बिल लगाए हैं . चूंकि 25 के बाद प्रधान किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करा सकते इसलिए गलत तरीकों से लगातार भुगातन का प्रयास जारी है लेकिन जांच के डर से सेक्रेटरी कागजात पर साइन करन से घबरा रहे हैं….