यूपी को एक्स्प्रेस वे प्रदेश बनाने की तैयारी में CM योगी लग गए हैं. योगी यूपी में चारों तरफ एक्स्प्रेस वे का जाल बिछाने जा रहे हैं. इसी क्रम में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए योगी ने यमुना एक्सप्रेस वे पर तीन स्मार्ट सिटी बसाने की घोषणा कर दी है. ये तीनों शहर आगरा, मथुरा और अलीगढ़ में एक्सप्रेस वे से सटे बनेंगे.
क्या -क्या होंगी सुविधाएं

इन शहरों के विकास के लिए यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी एक बड़ी योजना तैयार कर रही है. इन शहरों में पांच-पांच लाख लोग रहेंगे. जिन्हें सारी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. तीनों शहरों में बिजली, पानी और सीवर आदि खुद के होंगे. साथ ही साथ यातायात, सुरक्षा और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी विश्व स्तर की होगी.
इन शहरों को औद्योगिक बनाने की भी है योजना

यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी इस योजना को दो हिस्सों में लागू करना चाहती है. एक तरफ आवासीय सुविधाएं तो दूसरी तरफ औद्योगिक विकास का कार्य भी होगा. जिन उद्योगों को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी उनके लिए मूलभूत सुविधाएं भी दी जाएंगी. बताते चलें कि मथुरा में राया क्षेत्र के पास न्यू वृंदावन नाम से एक आधुनिक शहर बसाएगा. दूसरा शहर अलीगढ़ में टप्पल के पास बसाया जाएगा और तीसरा शहर आगरा में बसाया जाएगा. इसमें आधुनिकता के साक्षी साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाएगा.
शहरों की विशेषताएं
1- सड़क यातायात
इन तीनों शहरों में सड़क यातायात को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा. निजी और सरकारी वाहनों के चलने के लिए अलग अलग व्यवस्था होगी. इसमें ट्रैफिक सिग्नल नहीं होंगे ताकि प्रदूषण कम फैले.
2- सौर ऊर्जा का अधिक उपयोग

इन शहरों को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन शहरों में अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाएगा. सभी सार्वजनिक जगहों र सौर ऊर्जा का ही इस्तेमाल किया जाएगा. शहर में रहने वाले लोगों को भी सौर ऊर्जा के अधिक से अधिक उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा.
3- सीवर का पानी नदियों में नहीं जाएगा
इन शहरों को बसाते समय नदियों को गंदगी से बचाने का भी पूरा इंतजाम किया जाएगा. इन शहरों का सीवर नदियों में नहीं जाएगा. इस पानी का रिसाइक्लिंग करके सिंचाई और बागवानी आदि कामों में उपयोग किया जाएगा.
4- जल संरक्षण का इंतजाम

इन शहरों में जल संरक्षण की भी पूरी व्यवस्था रहेगी. बारिश के पानी का संरक्षण करने के लिए सरकार और निजी भवनों में प्रबंध किया जाएगा.