कहते हैं कि मेहनत का फल बहुत मीठा होता है. मेहनत के दम पर ही उदयपुर की एक लड़की 26 साल की उम्र में जज बन गई. गाय के तेलों में काम करने वाली इस लड़की ने जज बनकर दुनिया भर के लोगों के सामने नजीर पेश की है कि मेहनत से सबकुछ मुमकिन है.
कौन है सोनल

उदयपुर के प्रतापनगर की रहने वाली सोनल शर्मा महज 26 साल की उम्र में RJS की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया. सोनल की इस सफलता से सोनल का परिवार बहुत खुश है.
घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है

सोनल के पिता की आर्थिक हालत बहुत ही खराब है. वो तबेले में काम करते हैं. इस कारण सोनल भी बचपन से ही तबेले में अपने पिता का गोबर उठाने,दूध निकालने आदि कार्यों में सहयोग करती थी. सोनल ने संघर्ष किया लेकिन कभी हार नही मानी जिसका नतीजा है कि आज सफलता उसके कदमों में है.
पिता के साथ से मिली सफलता

सोनल की सफलता में सोनल के पिता का बहुत बड़ा योगदान है. सोनल के पिता ने हर कदम पर बेटी का साथ दिया. शुरूआत की दो असफलताओं के बाद सोनल को लगातार उनके पिता प्रोत्साहित करते रहे जिसका नतीजा निकला कि सोनल आज जज बन गई. सोनल ने उन तमाम लोगों के लिए उदाहरण पेश किया है जो संसाधनों के अभाव का रोना रोते हैं..