प्रधानमंत्री ने कल वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए रेलवे की डबल डेकर मालगाड़ी का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के रेवाड़ी-मंदार खंड का भी लोकार्पण किया जिसकी लंबाई 306 किलोमीटर है.
पीएम ने किया जापान का धन्यवाद

इस मौके पर पीएम ने जापान का धन्यवाद करते हुए कहा कि जापान और जापान के लोग भारत के विकास के लिए एक भरोसेमंद मित्र की तरह हमेशा भारत के साथ खड़े हैं. जापान ने इस कॉरिडोर को बनाने में आर्थिक के साथ ही टेक्नोलॉजी में भी भारत की बहुत मदद की है. इसके लिए जापान और जापान के लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद.
इंफ्रास्ट्रक्चर का दो स्तर पर चल रहा है

मोदी जी ने कहा कि आज देश में दो स्तरों पर विकास का काम हो रहा है. पहले स्तर पर व्यक्तीगत विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं दूसरे स्तर पर देश के विकास के लिए काम किया जा रहा है. पहले रेलवे में तमाम तरह की परेशानियां थी लेकिन अब इन समस्याओं से निजात के लिए तेजी से काम किया जा रहा है.

कॉरिडोर हरियाणा, राजस्थान और एनसीआर के उद्यमियों के लिए है फायदेमंद

प्रधानमंत्री ने इस कॉरिडोर के बारे में बताते हुए कहा कि ये कॉरिडोर हरियाणा, एनसीआर और राजस्थान के किसानों, उद्यमियों के लिए बहुत फायदेमंद है. ये माल गाड़ियों का सिर्फ आधुनिक रूट नहीं बल्कि देश के विकास का रूट है…