बाराचंवर (गाजीपुर)। हाईकोर्ट के आदेश पर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर ग्रामसभा के मिश्रपुरा गांव में नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम व पुलिस ने शनिवार की शाम अवैध रूप बनाए नौ लोगों के मकानों के जेसीबी से ध्वस्त कराया। इस दौरान कब्जाधारियों में हड़कंप मचा रहा।

मालूम हो कि मिश्रपुरा गांव निवासी बलिराम यादव ने अपने गांव मिश्रपुरा के मुखराम, संजय, विनोद, चन्द्रबली, मुखलाल, कन्हैया, उमेश, कालिका मिश्री व राजेन्द्र के खिलाफ वाद दाखिल किया था कि इन लोगों ने ग्रामसभा की जमीन पर अवैध रूप से पक्का मकान बनाकर कब्जा किया है।

हाईकोर्ट ने अवैध कब्जा को खाली कराने का आदेश दिया। कार्रवाई करते हुए इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था। मुकदमा के दौरान इन लोगों के विरुद्ध बेदखली का आदेश हुआ। बेदखली आदेश के बाद भी सरकारी जमीन से इन लोगों ने निर्माण को नहीं हटाया। इसके बाद शनिवार की शाम राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद संजीव श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक ज्ञानेंद्र ओझा के नेतृत्व में पहुंच बेदखली की कार्रवाई शुरू की।

जेसीबी से मकानों के ध्वस्तीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। कड़ी मशक्कत के बीच चार घंटा में ही अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान जहां अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा रहा, वहीं मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।