पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों को नए साल का तोहफा दिया है. रेलवे ने सात जोड़ी पूजा स्पेशल वीकली ट्रेनों को जनवरी तक बढ़ा दिया है. कई स्पेशल ट्रेनों को रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए मार्च तक पहले ही बढ़ा चुका है. अब इन ट्रेनों के कारण गोरखपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों को आराम हो जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने दी जानकारी

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि- गोरखपुर से चलने वाली सात जोड़ी ट्रेनों का संचालन जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. सारी ट्रेने अपने समय पर चलेंगी. इससे गोरखपुर से नए साल में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी.
इन ट्रेनों को जनवरी तक बढ़ाया गया

09601, 09602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल
05269, 05270 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल
05531 , 05532 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल
05529, 05530 सहरसा- आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल
05211, 05212 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल
05251, 05252दरभंगा-जलन्धर सिटी साप्ताहिक स्पेशल
02521, 02522 बरौनी- एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल