हरियाणा के हिसार जिले से देश की पहली एयर टैक्सी की शुरुआत होने वाली है. इससे निम्न मध्यमवर्गीय परिवार को भी हवाई यात्रा करने में आसानी होगी. यहाँ से लोग देहरादून, चंडीगढ़ और धर्मशाला कम समय और कम किराए में जा सकेंगे. इस तरह का देश में ये पहला स्टार्टअप है.
किसने की शुरुआत

इस एयर टैक्सी की शुरुआत हरियाणा के ही झज्जर जिले के बेरी गांव के कैप्टन वरुण सुहाग ने की है. वरूण ने पायलट की पढ़ाई अमेरिका के फ्लोरिडा से की है. भारत में एयर टैक्सी की कमी को देखते हुए वरूण ने अपनी साथी डायरेक्टर कैप्टन पूनम गौर के साथ मिलकर एयर टैक्सी का स्टार्टअप शुरू किया.
कब शुरू किया

कैप्टन वरूण ने ये स्टार्टअप 2015 में शुरू किया था लेकिन भारत सरकार ने अब रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एयर टैक्सी चलाने की अनुमति दे दी है. वरूण ने कहा कि सबकुछ तैयार है. हम जल्द ही एयर टैक्सी शुरू करेंगे. उम्मीद है कि एयर टैक्सी अपनी पहली उड़ान मकर संक्रांति के दिन भरे.
कितना निवेश किया

कैप्टन वरूण ने बताया कि उन्होंने 10 करोड़ रूपए लगाकर ये स्टार्टअप शुरू किया है. वो हर भारतीय को फ्लाइट का अनुभव कराना चाहते हैं. लोग जैसे आजतक टैक्सी बुक करते थे वो अब एयर टैक्सी बुक करेंगे.