भारत के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की लग्जरी लाइफ के बारे में तो सब जानते हैं. मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित घर एंटीलिया का नाम सबने सुना होगा. अंबानी के इस घर में दुनिया की सारी सुख-सुविधा मौजूद है.
मौजूद है बर्फ का कमरा

मुकेश अंबानी के इस घर में एक बर्फ का कमरा भी है. ये स्नो रूम एंटीलिया की खूबसूरती को बढ़ा देती है. स्नो रूम बर्फीले पर्वत में है. यहां तापमान जीरो से भी नीचे रहता है. गर्म लोकेशन में ये कोल्ड स्नो का बेहतरीन अनुभव कराने में मददगार माने गए हैं.
स्नो रूम में कूलिंग प्लांट, पंप, फैन, बर्फ पैदा करने वाली डिवाइस, ट्रिमिंग और थर्मल प्रोटेक्शन और ऑटोमैटिक मशीनरी सिस्टम भी होता था.
मुकेश अंबानी के घर में हैं और भी सुविधाएं

मुकेश अंबानी के घर में आइसक्रीम पार्लर, तीन हेलीपैड, करीब 170 गाड़ियों के लिए गैराज और 600 कर्मचारियों का स्टाफ भी रहता है. गगनचुंबी Antilia में 27 माले हैं .

स्नो रूम की इतनी क्षमता है कि यह कुछ देर में ही मुंबई में एल्प जैसा माहौल महसूस करा सकता है.
तेज भूकंप भी झेल सकता है

मुकेश अंबानी का ये आलिशान घर भुकंप झेलने की भी ताकत रखता है. एंटीलिया आठ रिएक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकप झेलने तक की क्षमता रखता है.

एंटीलिया की डिजाइन अंदर से कमल के फूल और सूर्य के आकार जैसी रखी गई है.
