spot_img

मुकेश अंबानी के घर में है बर्फ का कमरा, देखिए अंदर से कितना है भव्य

भारत के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की लग्जरी लाइफ के बारे में तो सब जानते हैं. मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित घर एंटीलिया का नाम सबने सुना होगा. अंबानी के इस घर में दुनिया की सारी सुख-सुविधा मौजूद है.

मौजूद है बर्फ का कमरा

RIL Chief Mukesh Ambani's Antilia have a Snow Room, Know what is special in  it - मुकेश अंबानी के Antilia में है 'बर्फीला कमरा', जानें क्या है खासियत? -  Jansatta

मुकेश अंबानी के इस घर में एक बर्फ का कमरा भी है. ये स्नो रूम एंटीलिया की खूबसूरती को बढ़ा देती है. स्नो रूम बर्फीले पर्वत में है. यहां तापमान जीरो से भी नीचे रहता है. गर्म लोकेशन में ये कोल्ड स्नो का बेहतरीन अनुभव कराने में मददगार माने गए हैं.

मुकेश अंबानी के पास कितने घर हैं? - Quora

स्नो रूम में कूलिंग प्लांट, पंप, फैन, बर्फ पैदा करने वाली डिवाइस, ट्रिमिंग और थर्मल प्रोटेक्शन और ऑटोमैटिक मशीनरी सिस्टम भी होता था.

मुकेश अंबानी के घर में हैं और भी सुविधाएं

Mukesh Ambani'House  Images,Photos,Pics,Price,Interior,Address,Name|GoCelebHome - GoCelebHome

मुकेश अंबानी के घर में आइसक्रीम पार्लर, तीन हेलीपैड, करीब 170 गाड़ियों के लिए गैराज और 600 कर्मचारियों का स्टाफ भी रहता है. गगनचुंबी Antilia में 27 माले हैं .

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के 'एंटीलिया' में बना है बर्फ़ का कमरा,जानिए क्या है  ख़ासियत - NamanBharat

स्नो रूम की इतनी क्षमता है कि यह कुछ देर में ही मुंबई में एल्प जैसा माहौल महसूस करा सकता है.

तेज भूकंप भी झेल सकता है

11 हजार करोड़ के 'एंटीलिया' में हुई आकाश और श्लोका की प्री-इंगेजमेंट  पार्टी, देखिए तस्वीरें! - see the pics of mukesh ambani house-mobile

मुकेश अंबानी का ये आलिशान घर भुकंप झेलने की भी ताकत रखता है. एंटीलिया आठ रिएक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकप झेलने तक की क्षमता रखता है.

See Inside Pics Of Mukesh Ambanis And Nita Ambani 2 Billion House Antila In  Mumbai | PICS: अंदर से इतना आलीशान है मुकेश अंबानी का घर एंटिला - Others |  नवभारत टाइम्स

एंटीलिया की डिजाइन अंदर से कमल के फूल और सूर्य के आकार जैसी रखी गई है.

Must Read

Related Articles