यूपी में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में यह सवाल हा कि क्या यूपी में AIMIM की एंट्री को लेकर अखिलेश यादव डरे हुए हैं?
ओवैसी ने पूर्वांचल में किया दौरा

वहीं ओवैसी ने अपने यूपी के अभियान का शंखनाद आज़मगढ़ से किया है जो समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. ऐसे में आजमगढ़ से औवेसी के अभियान की शुरुआत कहीं अखिलेश यादव के लिए चुनौती तो नहीं है ? मालूम हो कि ओवैसी के पूर्वांचल में आजमगढ़ सहित चार अन्य जिलों में दौरे ने यूपी की राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है. वाराणसी पहुंचे सपा प्रमुख पर ओवैसी ने निशाना साधा और कहा कि उन्हें 12 बार यूपी में आने से रोका गया था। वहीं अखिलेश यादव ने अभी तक इन आरोपों का जवाब नहीं दिया है.
अखिलेश जवाब देने से बचते रहे

वहीं जौनपुर में पारसनाथ यादव के जयंती समारोह में अखिलेश यादव ओवैसी के सवालों से बचते दिखे. जवाब देने की बजाय अखिलेश यादव आजमगढ़ से समाजवादियों के पुराने रिश्ते की बात करने लगे. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है.
अखिलेश ने कहा किसान बिल वापस ले भाजपा

वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था तो अब उसे ये वादा तुरंत पूरा करना चाहिए और किसान बिल को तुरंत वापस लेना चाहिए.