योगी सरकार लगातार अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है. इसी क्रम में पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के एक गुर्गे अजय उर्फ नन्हा पाल के घर पर बुल्डोजर चला दिया. नन्हा पाल ने गौसपुर गांव में पीडीए(प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी) से बिना नक्शा पास कराए ही घर बनवा दिया था.
काले कारनामों से बनाई प्रॉपर्टी

नन्हा पाल हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. इसने अपराध की दुनिया में बहुत दौलत कमाई है. अतीक अहमद के गैंग से जुड़ने के बाद नन्हा पाल ने कई वारदातों को अंजाम दिया था . उसके दो भाई सालों पहले पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं.

अतीक से पहले नन्हा बीएसपी के पूर्व विधायक राजू पाल के साथ था. विधायक की हत्या के बाद वो अतीक से जुड़ा और फिर तो अतीक के हर अपराध में साथी हो गया.
ग्राम प्रधान भी रहा है नन्हा पाल

अपराध की दुनिया में अतीक का साथी नन्हा पाल अपने गांव का प्रधान भी रहा है. कई अपराधों में थानों में इसके नाम दर्ज से है लेकिन डर के मारे कोई हाथ नहीं डालता है. इसके ऊपर पिपरी, धूमनगंज सहित कई थानों में हत्या, लूट और रंगदारी के तमाम मुकदमे दर्ज है.

