इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के आह्वान पर राजनीतिक पार्टियों के घोषणापत्र में अपनी उचित मांगों को स्थान दिलाने के उद्देश्य से 21 दिसंबर को पूरे प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसी क्रम में IIA के गाजीपुर चैप्टर अध्यक्ष बशिष्ट सिंह यादव की अध्यक्षता में मेसर्स एमडी होमियो लैब परिसर में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस पत्रकार वार्ता में IIA के गाजीपुर चैप्टर की तरफ से MSME के विकास से संबंधित मांगों की एक लिस्ट पेश की गई.
IIA की तरफ से बताया गया कि इस लिस्ट को सभी राजनीतिक दलों को भेजा जाएगा. इस मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रतीक अग्रवाल, अंकुर कुमार साहू, अरविंद कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, कन्हैया लाल वर्मा, मारकण्डेय प्रसाद गुप्ता, सुनील मिश्रा, प्रतीक सिंह, प्रतीक अग्रवाल, शखीचंद्र यादव, जय प्रकाश राय, प्रयाग सिंह कुशवाहा, सुरेशचंद्र साहू समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे.

IIA की तरफ से जो मांग पत्र पेश किया गया है उसमें लिखा गया है कि यूपी विधानसभा का चुनाव निकट है. इस अवसर पर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने वादों एवं घोषणाओं को अंतिम रूप रेखा देने में लगी हुई हैं. इस अवसर पर IIA उनका ध्यान MSME उद्योगों की मांगों की ओर आकर्षित करना चाहती है. इन मांगों से संबंधित पूरी लिस्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
