spot_img

Ghazipur: बैंक कर्मचारियों ने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

आज बैंक कर्मचारियों ने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ अपनी दो दिवसीय हड़ताल और मांगो के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियनस् के अवाहन पर पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन(u.p.)के बैनर तले पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा विशेश्वरगंज गाजीपुर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार के निजीकरण के फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी की । बैंककर्मी व अधिकारियों ने आज एकजुट होकर सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण एवं बैंकिंग कानून में संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया । जिसमें सभी शाखाओं के कर्मचारी व अधिकारियों ने भागीदारी सुनिश्चित की एवं बैंककर्मियों ने अपनी संछिप्त भाषणो के साथ दो दिवसीय बैंकिंग हड़ताल में शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोशिएशन के सहायक महामंत्री (मऊ सर्किल) के सत्येन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार मुनाफे का निजीकरण और घाटे का राष्ट्रीयकरण कर रही है । HPCL नुकसान में जाती है तो उसको कोई कॉर्पोरेट या पूजीपति नही खरीदते बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र की ONGC खरीद कर उस घाटे की भरपाई करती है । इसी तरह जब IDBI बैंक नुकसान में जाता है तो LIC खरीदता है , जब YES बैंक डूब जाए 3-4 तो पूजीपतियों की वजह से तो उसे SBI बैंक खरीदता है । जहाँ जहाँ फायदा हो रहा है उस उस छेत्र का सरकार निजीकरण कर रही और जहाँ घटा हो रहा है उस का राष्ट्रीयकरण कर रही है जिसकी भरपाई हम और आप करेगें, आम जनता करेगी।

पीनबी ऑफिसर एसोसिएशन के चेयरमैन श्रीप्रकाश तिवारी ने सरकार की बैंक कर्मचारियों /अधिकारीयो के प्रति केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध किया और कहा कि सरकार की निजीकरण की नीति धोखा है और बैंकिंग संसोधन बिल 2021की वापसी की माग की। कोषाध्यक्ष आलोक प्रकाश ने कहा कि सरकार बस पूजीपतियों की हित में फैसला ले रही है उसे आम जनता से कोई मतलब नही है इस बिल से आम जनता, गरीबों पर क्या असर पड़ेगा इससे भी सरकार को कोई मतलब नही है।

शुभम सिंह ने कहा कि आज के समय मे सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ के रही है आज के समय मे सबसे ज्यादा युवा बैंकिंग सेक्टर की तरफ आ रहे है ऐसे में अगर सरकार बैंको का निजीकरण करती है युवाओं के साथ साथ आम जनता को बैंकों के द्वारा मिलने वाले लाभ से भी उनके वंचित होना पड़ेगा।

जिलामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि आज के समय मे सरकार कारपरेट्रो की कठपुतली बन के रह गई है। इस मौके तैयर आजम,तौकीर खान,हृदय शंकर राय, कृष्णदेव सिंह, अशोक सिंह,राजकपूर, अंकित, कैलाश रावत, रामअवध, सुभाष राय,जितेंद्र ,राहुल, अविनाश, अरुण, साकेत, अभिनव, सत्येन्द्र कुशवाह,पप्पू, शैलेन्द्र, जितेंद्र, अनुराग,एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Must Read

Related Articles