spot_img

Omicron से बढ़ते हुए खतरे को देखकर योगी सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू, जानिए नई गाइडलाइन

देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण पर काबू पाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर से रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 05 बजे तक प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है।
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 25 दिसंबर से रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 05 बजे तक नाइट कर्फ्य लागू कर दिया है। शादी-विवाह के आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए 200 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति होगी तथा आयोजनकर्ता को इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देनी होगी। नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को लगातार गश्त करने के निर्देश दे दिए हैं।

बाजारों में “मास्क नहीं, तो सामान नहीं” पहल को बढ़ावा।

प्रदेश के व्यापारियों को बाजारों में “मास्क नहीं, तो सामान नहीं” का संदेश देकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य है। देश के किसी भी राज्य या फिर विदेश से यूपी की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की ट्रेसिंग कर टेस्टिंग तथा आवश्यकतानुसार संक्रमित लोगों को क्वारंटीन करने अथवा अस्पतालों में भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।

अस्पतालों को दुरुस्त तथा टीकाकरण तेज करने पर जोर।

सीएम ने प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है तथा वैक्सीनेशन की रफ्तार और तेज करने पर जोर दिया है।

Must Read

Related Articles