spot_img

सनबीम गाजीपुर को मिला एजुकेशन वर्ल्ड में प्रथम बेस्ट को-एड स्कूल का खिताब

गाजीपुर । शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नगर स्थित सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर को एजुकेशन वर्ल्ड की तरफ से प्रथम बेस्ट को-एड स्कूल का खिताब दिया गया। बहुत कम समय मे इस विद्यालय ने अपने कठोर परिश्रम एवं लगन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनोखे प्रयासों से शिक्षा जगत मे अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुचा दिया है।

May be an image of 10 people, people standing and text that says "ADILAB AJMER, AMRAVA IN A"

विदित हो कि प्रत्येक वर्ष दिल्ली में देश के समस्त विद्यालयों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों का अवलोकन कर एजुकेशन वर्ल्ड में विभिन्न वर्ग के मापदंडो के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है। जिसमे सनबीम गाजीपुर को जिले मे प्रथम बेस्ट को-एड सम्मान से पुरस्कृत किया गया। इस खबर को सुनते ही समस्त विद्यालय मे खुशी की लहर दौड़ गई।

May be an image of 1 person, standing and indoor

विद्यालय के चेयरमैन के. पी. सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, असिस्टेन्ट डायरेक्टर प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज सनबीम स्कूल विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए गाजीपुर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बन चुका है और पूरे देश में अपना स्थान बना रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को शुभकामनायें दी और कहा कि ये आपके मेहनत का परिणाम है कि आज सनबीम गाजीपुर दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है।

Must Read

Related Articles