दुनिया की सबसे मुश्किल मानी जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की परीक्षा में किसी जिले से दो लोगों का पास होना भी उस जनपद के लिए गौरव की बात होती है। इतनी कठिन परीक्षा में एक ही घर की दो बेटियों ने एक साथ यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर लिया है। कुछ दिनों पहले जब UPSC का रिजल्ट जारी हुआ तो पता चला की दिल्ली निवासी अंकिता जैन और वैशाली जैन नाम की दो सगी बहनों ने परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है। इस बार संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार ने टॉप रैंक हासिल किया है तो वहीं अंकिता जैन ने थर्ड रैंक तथा वैशाली जैन ने 21वीं रैंक हासिल किया है।

परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली दोनो बहनों अंकिता जैन और वैशाली जैन के परिवार और रिश्तेदारों का उनकी सफलता पर खुश होना लाजमी हैं। दोनों बहनें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी एक ही नोट से करती थी लेकिन परिणाम आने पर उनके रैंक में थोड़ा अंतर था लेकिन आज दोनों बहनें इस देश में जिला अधिकारी के रूप में कार्य करने के योग्य हैं इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है। दोनों बहनों का इस तरह से एक साथ सफल होना इस देश की लाखों युवतीयों को प्रेरणा देगा।
परीक्षा पास करने वाली दोंनो बहनों अंकिता जैन और वैशाली जैन के पिता सुशील जैन व्यवसाय करते हैं तथा उनकी माता अनीता जैन एक हाऊस वाइफ हैं। निश्चित तौर पर दोनों बहनों की इस सफलता में इनके माता-पिता ने खूब सहयोग किया है। तीसरी रैंक हासिल करने वाली अंकिता जैन ने इंटरमीडिएट के बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी की, बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अंकिता को एक प्राइवेट कंपनी से नौकरी का आफर आया लेकिन उन्होंने नौकरी को ठुकरा कर अपना मन यूपीएससी की तैयारी करने में लगाया।
अंकिता जैन ने साल 2017 में ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें पहली बार में सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में अंकिता जैन ने परीक्षा तो पास कर ली लेकिन उनका रैंक कम होने की वजह से उन्हें आइएएस का पद नहीं मिला जिसके बाद अंकिता को DRDO में चयनित कर लिया गया। यूपीएससी परीक्षा के तीसरे प्रयास में वह प्रीलिमिनरी परीक्षा भी नहीं पास कर पाई। लगातार मिल रही असफलताओं के बावजूद अंकिता जैन हार मानने को तैयार नहीं थी इसीलिए वह अंततः अंतिम प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस बनने में कामयाब रहीं। अंकिता की छोटी बहन वैशाली जैन रक्षा मंत्रालय में IES अधिकारी के रूप में कार्य कर चुकी हैं।