यात्रियों को तेज रेल सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे बहुत जल्द शताब्दी, जन शताब्दी के साथ साथ इंटरसिटी जैसी तेज रफ्तार वाली ट्रेनों की जगह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। अन्य ट्रेनों के मुकाबले सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने पर यात्रा में लगने वाले समय की बचत भी होगी साथ ही ट्रेन में मिलने वाली अत्याधुनिक सुविधाएँ यात्रियों को आनंद का अनुभव भी देंगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं रेलवे के इस फैसले जुड़ी जानकारी को मीडिया से साझा करते हुए बताया कि अगले साल तक देश में कुल 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करने की योजना है जिसको रेलवे तेजी से तैयारियाँ करने में जुटा हुआ है। शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों की जगह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाना है; वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करने के लिए पहले चरण में दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-अमृतसर और पुरी-हावड़ा सहित 27 रेल मार्गों को चुन लिया गया है। दिल्ली-भोपाल और दिल्ली-चंडीगढ़ वाले रूट पर संचालित होने वाली शताब्दी ट्रेनों के जगह पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी चल रही है।
आपको बता दें कि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भारत की कई कोच फैक्टरीयों निर्माण किया जा रहा है। चेन्नई में स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में कई नई तकनीकों से सुसज्जित एडवांस मॉडल की कुल 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। ट्रेनें अगले साल 15 अगस्त तक पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हो जाएंगी। पूरी तरह अपने देश में निर्मित देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यह नई खेप अगले साल 15 अगस्त तक पटरियों पर दौड़ने लगेगी।