spot_img

भारतीय रेल से सफ़र करने वाले यात्रियों को होगी परेशानी, इस रूट की कई एक्सप्रेस ट्रेनें हो गई हैं रद्द!

हरिद्वार और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर मरम्मत का काम चलने की वजह से यह ट्रैक दो दिनों के लिए ब्लॉक रहेगा जिसकी वजह से इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन आज और कल बंद रहेगी, शताब्दी और जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को सहारनपुर तक ही संचालित होगी। नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन और सहारनपुर-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन भी आज रद्द रहेगी।

स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने जानकारी दी है कि रविवार व सोमवार को उत्तराखंड के हरिद्वार स्टेशन से ज्वालापुर स्टेशन के बीच के रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम चलेगा जिसकी वजह से यह रेल मार्ग बंद रहेगा। मरम्मत कार्य के चलते इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा; इसी क्रम में सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन संख्या-04373 रविवार व सोमवार को बंद रहेगी तथा दिल्ली से देहरादून के बीच संचालित होने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन संख्या-12017 सोमवार को सहारनपुर तक ही संचालित होगी।

पंजाब के अमृतसर से हरिद्वार के बीच संचालित होने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन संख्या-12054 का सोमवार को संचालन सहारनपुर तक ही होगा तथा श्रीगंगानगर से हरिद्वार के बीच संचालित होने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन संख्या-14712 सोमवार को सहारनपुर जाने के बजाय अंबाला तक ही संचालित होगी। रूट ब्लॉक होने की वजह से ही रविवार को सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन व सहारनपुर-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी बंद रहेगा।

Must Read

Related Articles