एनई-6 का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अप्रैल महीने के बीच में ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कंपनी को औपचारिक अनुमति दे दी गई थी; भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा कंपनी को सितम्बर महीने से काम शुरू करने के लिए कहा गया था लेकिन अब एक महीना बढ़ा कर कंपनी को अक्टूबर तक का समय दे दिया गया है इसलिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाले एनई-6 का काम शुरू होने में अभी दो महीने का वक्त लगेगा।

जिस काम को साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही पूरा कर लिए जाने की संभावना जताई जा रही थी अब उस काम को पूरा होने में जनता को साल 2025 तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। 63 किलोमीटर लंबे इस एनई-6 में लखनऊ से बनी तक लगभग 18 किलोमीटर लंबी एलीवेटेड सड़क होगी व 45 किलोमीटर लंबा मार्ग ग्रीन फील्ड बनाया जाएगा तथा टैक्स वसूली के लिए एक टोल प्लाजा का निर्माण भी किया जाएगा।
एनई-6 के बन जाने के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा बहुत ही आसान हो जाएगी, फिलहाल दोनों शहरों के बीच सफ़र में लगभग डेढ़ से पौने दो घंटे का समय लगता है लेकिन इस सड़क के माध्यम से सफर महज 45 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक निर्धारित समय पर काम पूरा करने के लिए लखनऊ और कानपुर दोनों तरफ से निर्माण कार्य किया जाएगा।

अक्टूबर महीने से राजधानी लखनऊ और कानपुर के बीच बनने वाले एनई-6 का निर्माण कार्य शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है पूरी कोशिश है; तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा लखनऊ व कानपुर दोनों ओर से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा -एनएन गिरी (एनएचएआइ परियोजना निदेशक)