301 किलोमीटर लंबे कानपुर-वाराणसी सिक्स लेन सड़क पर स्पीड ट्रायल का काम सफलतापूर्वक हो चुका है, पहले दोनों शहरों के बीच के सफर में लगभग 6 घंटा लगता था लेकिन अब इस सिक्स लेन के माध्यम से यह सफर 4 घंटे में ही पूरा हो जाएगा यानी सिक्स लेन से यात्रा करने में कम से कम 2 घंटे की बचत होगी। तकरीबन पांच महीने बाद दिवाली तक चकेरी से कोखराज तक सिक्स लेन का काम पूरा हो जाएगा फिर संभवतः सितम्बर महीने में एनएचएआई द्वारा प्राथमिक पूर्णता रिपोर्ट जारी होगा।

राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कोखराज तक 145 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 75 किलोमीटर प्रति घंटा व कोखराज से राजातालाब (वाराणसी) के बीच 156 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से दो फेज में ट्रायल किया गया जिसमें न्यूनतम समय 4 घंटा लगा जबकि फिलहाल फोर लेन सड़क से सफर में 6 घंटे से भी अधिक समय लगता है। वर्तमान समय में नौ स्थानों पर एलीवेटेड सड़क व रैंप का काम चल रहा है इसलिए लगातार जाम भी लगता रहता है। इस मार्ग पर स्थित गाँवों के वाहन बाई पास के जरिए निकल जाएंगे जिससे सिक्स लेन पर वाहन बिना बाधा के निर्धारित स्पीड में चल सकेंगे।
कानपुर से इटावा तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार 1998 के बाद यह पहली बार होगा जब वाराणसी वाले मार्ग पर हाईवे बदलाव किया जाएगा। स्पीड ट्रायल में सामने आया है कि दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 4 घंटे में पूरी कर ली जाएगी, इस हिसाब से कानपुर के लोग एक दिन में ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर वापस कानपुर लौट सकते हैं।
यात्रा में आसानी के साथ ही यात्रियों के जेब पर बोझ भी बढ़ने वाला है क्योंकि सिक्स लेन चालू होने के बाद टोल टैक्स में 25 फीसदी की वृद्धि भी की जाएगी। एनएचएआई द्वारा अप्रैल महीने में सभी मार्गों पर टोल टैक्स बढ़ाया गया था लेकिन बड़ौरी और कटोघन टोल प्लाजा पर साल 2018 में निर्धारित टोल टैक्स ही वसूला जाता था।