गाजीपुर । श्री बजरंग ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़, बकुलियापुर गाजीपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस को 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बजरंग ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के डायरेक्टर डॉ राकेश राय ने ध्वजारोहण करके किया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राकेश राय ने कहा कि 15 अगस्त भारतवर्ष का राष्ट्रीय पर्व है। आज के दिन ही भारत 1947 में ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था। ये दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान की भी याद दिलाता है जिन्होंने बड़ी बड़ी कुरबानियाँ देकर भारतमाता की बेड़ियां काटी थीं। आज मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं जिन्होंने भारत को आजाद कराने का सपना देखा और जिन्होंने खुद के प्राण न्यौछावर कर दिए ताकि हम एक स्वतंत्रत भारत में सांस ले सकें।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ डायरेक्टर डॉ राकेश राय ने झण्डा दिखा कर किया। मालूम हो कि तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर बकुलियापुर, गाजीपुर से शुरू हो कर चंदननगर, रौजा, लंका, स्टेशन रोड होते हुए पुनः कॉलेज के प्रांगड़ में आकर समाप्त हुई। यात्रा में छात्रों का उत्साह देखते बन रहा था। वे हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय सहित अन्य राष्ट्रभक्ति नारे लगाते हुए चल रहे थे।

इस उपलक्ष पर संस्था के पदाधिकारी गण, कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती अंजना राय, धर्मेन्द्र कुमार लाल, शिवराज सिंह, अनिल कुमार बिन्द, शिवम भारती, पूनम राय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। अंत में ब्रजेश कुमार राय ने कार्यक्रम की समाप्ति करते हुए आए हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।