spot_img

सनबीम स्कूल गाजीपुर में रंगा-रंग कार्यक्रमों के साथ धूम-धाम से मना आजादी का अमृत महोत्सव

15 अगस्त 2022 को सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत छात्रों द्वारा ड्रम बीट के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे बच्चों ने संगीत नृत्य भाषण तथा नारों के माध्यम से विद्यालय में उपस्थित समस्त जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन श्री के0पी0 सिंह जी के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान के उद्दघोष से वातावरण गूॅज उठा।

कार्यक्रम में स्काउट एण्ड गाइड्स के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर किया गया। कक्षा-5वीं की छात्रा दानिया और कक्षा-4 की छात्रा अन्वेषा के द्वारा देश के प्रति भाषण प्रस्तुत किया गया। इसके बाद छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। तथा इस कार्यक्रम में अमृत महोत्सव के माध्यम से पर्यावरण को बचाने हेतु सबको प्रेरित किया गया।

तत्पश्चात् विद्यालय के चेयरमैन तथा समारोह के मुख्य अतिथि श्री के0 पी0 सिंह ने अपने विचारपूर्ण भाषण से उपस्थित सभी जनसमूह को राष्ट्र के प्रति अपने कत्र्तव्य का पालन करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा भारत का स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है अपितु यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश दिन&प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है और एक महाशक्ति बनने के रास्ते पर अग्रसर है।

मुख्य अतिथि के भाषण के उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश जालान तथा अमिना खातून के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन तथा समारोह के मुख्य अतिथि श्री के0 पी0 सिंह जी] डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह व एडिशनल डायरेक्टर श्री प्रवीण सिंह जी द्वारा पेन्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र&छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी ने अपने सन्देश में अपने देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को निरंतर याद रखने का संकल्प दिया। एडमिनिस्ट्रेटर सरोन जालान के द्वारा विद्यार्थियों को यह बताया कि कैसे हम युवा देश के प्रगति में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री के0 पी0 सिंह, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह, एडिशनल डायरेक्टर श्री प्रवीण सिंह व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी, एडमिनिस्ट्रेटर सरोन जालान, उप प्रधानाचार्या श्रीमती तहसीन आबिदि, कोआर्डिनेटर शभ्द्धा तथा अमित श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, आशीष तिवारी तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकगण विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles