आईआईटी जम्मू में तीन सितंबर को ‘Writers Meet’ नाम से एक कार्यक्रम होने जा रहा है | इस कार्यक्रम में पूरे देश से मात्र पांच लोगों को अतिथि के रूप में बुलाया गया है और सभी जिलेवासियों को जान कर ये बेहद खुशी एवं गर्व होगा कि गाजीपुर से गौरव श्रीवास्तव इस कार्यक्रम में भाग लेकर जिले का नाम रोशन करेंगे | जी हां, उन पांच लोगों में से एक नाम जिले के गौरव श्रीवास्तव का भी है |

आपको बता दें कि गौरव एक लेखक, पॉडकास्टर, मोटिवेशनल स्पिकर एवं एस आर जी ग्रुप्स के संस्थापक भी हैं | जब गौरव महज तेरह वर्ष के थे तबसे इनकी लिखने में रुचि है और लेखन जगत में एवं पॉडकास्टिंग जगत में ये एक उभरता हुआ नाम हैं, गौरव अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने का काम भी करते हैं | गौरव की दृढ़ता एवँ संघर्षों का ही नतीज़ा है कि आज आईआईटी जम्मू जैसी विश्वप्रसिद्ध यूनिवर्सिटी गौरव को अतिथि के रूप में बुला रही है |
गौरव का पॉडकास्ट, रीडिंग दी आथर, एक ऐसा शो है जो सिर्फ लेखकों के लिए इन्होंने लांच किया था, और अभी तक 120 से भी ज्यादा लेखकों ने इनके शो में शिरकत की है, साथ ही गौरव ने एक मासिक डिजिटल पत्रिका भी शुरू की है जिसमें लेखन जगत में हो रहे काम को हम सब जान सकते हैं | माना जाए तो अपने इस आईआईटी जम्मू के कार्यक्रम में वह एक से दो नयी चीजों की घोषणा भी कर सकते हैं | गौरव ने अपनी इस सफ़लता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और हर उस इंसान को दिया जिन्होंने उनका जाने अनजाने में ही सही मगर साथ एवं उनको आशिर्वाद दिया है|
तीन सितंबर को होने वाला कार्यक्रम ओ ए टी ऑडिटोरियम, आईआईटी जम्मू में होगा एवं इस कार्यक्रम को दि ड्रामाटाइजर और लीटेरिया इनसाइट द्वारा आयोजित कराया जा रहा है | इस कार्यक्रम में ज्योति झा, शिरीन सुल्ताना, दर्शन देसले एवं प्रशांत पंडित जैसे लेखक भी शिरकत करेंगे | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी जम्मू के एसोसिएट डीन रवि कुमार अरुण होंगे |