दिवाली और छठ पर पूर्वांचल और बिहार के लोगों को रेलवे का बड़ा तोहफा, अब आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट

भारतीय रेलवे ने पूर्वांचल और बिहार के मुसाफिरों के लिए दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे की तरफ से मुसाफिरों की सुविधा के लिए 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसमें से ज्यादातर ट्रेनें पूर्वांचल से होते हुए बिहार जाएंगी. इन ट्रेनों में आसानी से टिकट मिल जाएगा.

पूर्वांचल, बिहार के लिए क्या है खास-
दिवाली और छठ पूर्वांचल और बिहार का सबसे बड़ा त्योहार होता है. इस दौरान मुसाफिरों की आवाजाही सबसे ज्यादा होती है. पूर्वांचल और बिहार का हर शख्स अपने गांव लौटना चाहता है. रेलवे ने लोगों की सुविधाओं को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा को लेकर 179 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें 2269 बार अप-डाउन करेंगी.

रेलवे की बड़ी तैयारी-
रेलवे ने इस बार दिवाली और छठ को लेकर खास तैयारी की है. रेलवे इस बार सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. रेलवे यूपी, बिहार और झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है. रेलवे ने दिल्ली-पटना, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-भागलपुर और दिल्ली-सहरसा रूटों पर कई ट्रेनों की शुरुआत करने का फैसला किया है.

मुसाफिरों के लिए क्या है सुविधा-
दिवाली और छठ के मौके पर रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ होती है. इसलिए मुसाफिरों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी की है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मचारियों की तैनाती की गई है. बड़े स्टेशनों पर रेलवे की पुलिस की आपात ड्यूटी लगाई गई है. हर बड़े स्टेशन पर मेडिकल की टीम तैनात की गई है. एंबुलेंस की भी व्यवस्था है.

स्पेशल ट्रेनों में कैसे टिकट बुक करें-
दिवाली और छठ के लिए कई स्पेशन ट्रेनें चलाई गई है. इस ट्रेनों में टिकट बुक करने के लिए क्या करना होगा. चलिए आपको बताते हैं.

  • सबसे पहले irctc.co.in पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें
  • Book Your Ticket ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन का ऑप्शन भरें
  • इसके बाद सबमिट करने से उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी
  • किस ट्रेन मे कितनी सीटें खाली हैं, ये भी दिखाई देने लगेगा
  • इसके बाद Ticket Booking Now पर क्लिक करें
  • यहां मुसाफिर अपना नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर भरें
  • सारी जानकारी भरने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा
  • पेमेंट के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का ऑप्शन चुन सकते हैं
  • पेमेंट करने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा

Must Read

Related Articles