कई सालों के बाद अब जाकर राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। एयर एशिया 5 अगस्त से दिल्ली, गोवा, मुम्बई, बंगलोर और कोलकता जैसे महानगरों के लिए सीधी उड़ाने शुरू करने जा रहा है। फिलहाल इस एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मिलाकर प्रतिदिन लगभग 100 विमान उड़ान भरते हैं जिनमें से अधिकतर संख्या घरेलू विमान कंपनी इंडिगो एयरलाइंस की हैं। जानकारों की मानें तो हर साल लगभग 55 लाख यात्री इन पाँच शहरों की हवाई यात्रा करते हैं इसलिए इन शहरों के लिए सीधी हवाई यात्रा शुरू होने से निश्चित तौर पर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

राजधानी दिल्ली के लिए तीन, बंगलोर के लिए दो व गोवा, मुम्बई और कोलकता के लिए एयर एशिया के एक-एक हवाई जहाज प्रतिदिन उड़ान भरेंगे। राजधानी दिल्ली के लिए एयर एशिया का पहला विमान सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर दूसरा रात 8 बजकर 40 मिनट पर और तीसरा विमान रात 11 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगा इसी तरह बंगलोर के लिए पहला विमान 9 बजकर 45 मिनट पर और दूसरा विमान शाम 4 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगा। मुम्बई के लिए शाम 4 बजकर 5 मिनट पर, गोवा के लिए दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर और कोलकता के लिए सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर एयर एशिया के विमान उड़ान भरेंगे।
वापसी के समय एयर एशिया के विमान दिल्ली से सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर, दोपहर में 1 बजे और रात में 10 बजकर 15 मिनट: बंगलोर से सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर व दोपहर 2 बजे; गोवा से शाम 5 बजकर 45 मिनट पर, मुम्बई से दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर और कोलकता से सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरेंगे। विमान कंपनी एयर एशिया लखनऊ के इस एयरपोर्ट से जयपुर, कोच्चि, रांची, श्रीनगर और गुवाहाटी के लिए भी विमान सेवा उपलब्ध कराएगी।
लखनऊ से दिल्ली का किराया ₹4103, लखनऊ से बंगलोर का किराया ₹6098, लखनऊ से मुम्बई का किराया ₹6098, लखनऊ से कोलकता का किराया ₹6098, लखनऊ से गोवा का किराया ₹4838, दिल्ली से लखनऊ का किराया ₹4064, बंगलोर से लखनऊ का किराया ₹6319, मुम्बई से लखनऊ का किराया ₹5523, कोलकता से लखनऊ का किराया ₹6581, गोवा से लखनऊ का किराया ₹5033 निर्धारित किया गया है।