उत्तर प्रदेश के इस जंगल में शुरू होगा टाइगर सफारी, आसानी से की जा सकेगी टाइगर स्पॉटिंग

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बरहापुर क्षेत्र में एक नया सफारी गेट खोल दिया गया है, चीता को प्राकृतिक तरीके से कम से कम 32 हेक्टेयर के सुरक्षा घेरे में पनाह देकर टाइगर स्पॉटिंग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। प्रदेश में कार्यरत वन अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल कार्बेट रिजर्व में भी टाइगर स्पॉटिंग ज्यादा कठिनाई से हो रही थी लेकिन अब कालागढ़ के 106 हेक्टेयर के बड़े क्षेत्र में एक नया टाइगर सफारी बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी।

परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सफारी चालू करने के लिए वन विभाग को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मंजूरी मिलते ही साफारी शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि साल 2020 में जब कालागढ़ रिजर्व के जंगल में टाइगर सफारी का काम शुरू हुआ था तब यहां पर 2 बाड़े बनाए गए थे।

इस सफारी में बरहापुर और उत्तराखंड के कोटद्वार के पखरो गेट की तरफ से अंदर प्रवेश किया जा सकता है। पखरो क्षेत्र के पूर्व रेंजर ब्रज बिहारी शर्मा का कहना है कि हर बाड़े में एक जोड़ी चीते रखे जाएंगे। देश की राजधानी दिल्ली से पांच घंटे का सफर पूरा कर पर्यटक इस सफारी जू तक पहुंच जाएंगे।

आपको बता दें कि सफारी चालू होने के बाद निश्चित तौर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे इस इलाके का विकास संभव हो पाएगा लेकिन एक सत्य यह भी है कि नगीना से बरहापुर तक की सड़कों का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है जिससे पर्यटकों को यहाँ पहुँचने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

Must Read

Related Articles